Diwali Gift to Farmers: पांच राज्यों में आगामी चुनावों से पहले सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा देने की योजना बना रखी है। रबी फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में वृद्धि के लिए तैयारी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक अगले साल के लिए गेहूं के MSP में 150 रुपए से लेकर 175 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है.
माना जा रहा है कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस में 3 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है. गेहूं का एमएसपी 2300 रुपए तक हो सकता है. जबकि अभी गेहूं का MSP 2125 रुपए है. मसूर दाल के एमएसपी में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.
वहीं सरसों और सन फ्लावर के MSP को 5 फीसदी से 7 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. सरकार की ओर से आने वाले एक हफ्ते के अंदर ही MSP को मंजूरी दी जा सकती है. ये फैसला मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के लिए होगा. मालूम हो कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश पर केंद्र सरकार एमएसपी (MSP) तय करती है.
इनमें 23 फसलों में 7 अनाज (धान, गेहूं, मक्का, बाजरा, ज्वार, रागी और जौ), 5 दलहन (चना, अरहर , उड़द, मूंग और मसूर), 7 तिलहन (सरसों , मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, सीसम, कुसुम, निगर्सिड) और चार नकदी फसलें (कपास, गन्ना, खोपरा और कच्चा जूट) शामिल हैं.
रबी की फसल आमतौर पर अक्टूब- दिसंबर के महिने में बोई जाती है. इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान होता है. वहीं, फसल पकते समय थोड़ा मौसम गर्म चाहिए होता है. इस समय गेहूं, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों बोई जाती है.