Placeholder canvas

PM Kisaan Yojna : किसानों के लिए अच्छी खबर, हरियाणा के इस जिले के लोगों को मिला PM किसान की 15वी किस्त का सबसे ज्यादा फायदा

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

PM Kisaan Yojna : हरियाणा के 13.75 लाख किसानों के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस बार भी ई-केवाईसी, भूमि रिकॉर्ड और आधार सत्यापन नहीं कराने वाले करीब 5 लाख किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं. उनके लिए अभी भी ई-केवाईसी कराने का मौका है.

सबसे ज्यादा लाभार्थी हिसार में हैं
प्रदेश में सबसे ज्यादा 22,99,78,000 रुपये की राशि हिसार के किसानों को मिली है. कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 15 नवंबर सुबह 9 बजे तक राज्य के 13,75,801 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए पात्र माना गया था. दोपहर में 13,75,801 किसानों के खाते में 2,75,16,02,000 रुपये जारी किये गये.

एक दिसंबर से इसमें फिर तेजी लाई जाएगी। कुछ किसानों की मौत हो गई है इसलिए उनके नाम हटा दिए गए हैं. हिसार में 83 फीसदी किसानों की eKYC पूरी हो चुकी है. इसके बाद इन सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त जारी कर दी गई है – डॉ. राजबीर सिंह, उपनिदेशक, कृषि विभाग, हिसार।

Read More
हरियाणा प्रदेश के 6 जिलों के किसानों का 2022 का बकाया बीमा क्लेम हुआ जारी; देखिये कितना आया खाते में पैसे
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment