Placeholder canvas

22 लाख करोड़ लुटने के बाद फिर लौटी बहार, तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, ये शेयर चढ़े

Mukesh Gusaiana
4 Min Read

Share Market Updates: लगातार छह दिन की गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में तेजी दिख रही है। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं जिससे यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट आई है। इससे एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है।

नई दिल्ली: लगातार छह दिन की गिरावट और 22 लाख करोड़ रुपये की आंशिक स्थिति के बाद, शेयर बाजार आज एक पॉजिटिव नोट के साथ खुला है। इस आर्टिकल में, हम आपको इस विकास के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला जबकि निफ्टी भी 18,950 अंक के ऊपर चला गया। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ खुला और 10 मिनट में ही इसकी बढ़त करीब 500 अंक की हो गई। 9.40 मिनट पर यह 485.15 अंक यानी 0.77% की तेजी के साथ 63,633.30 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.10 अंक यानी 0.75% तेजी के साथ 18,999.35 अंक पर पहुंच गया शुरूआती ट्रेड में सभी सेक्टर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आईटी, बैंक, फाइनेंस, मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी आई है।

श्रीराम फिन में छह परसेंट की तेजी आई जबकि उज्जीवन एफएसबी में चार परसेंट की तेजी रही। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में 1.24% की तेजी के साथ 2253.90 रुपये पर पहुंच गया।

अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इस कारण यूएस ट्रेडरी यील्ड्स में गिरावट आई है। इससे एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दिख रही है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सभी सेक्टर में लिवाली देखी जा रही है।

Read More
Hyundai i20: होंडा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कीमत जान खरीदने का बना लेंगे मन

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एनटीपीसी, एसबीआई और विप्रो के शेयरों में तेजी रही जबकि एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल के शेयरों में गिरावट आई है। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई है। बीएसई मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में एक फीसदी तेजी आई है।

छह दिन गिरावट

इससे पहले गुरुवार को भारी बिकवाली हुई और घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुए। निवेशक धारणा कमजोर होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 900 अंक की भारी गिरावट के साथ 64,000 अंक के स्तर से बहुत नीचे आ गया।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्त रुझानों के अलावा वाहन, वित्तीय एवं ऊर्जा शेयरों में भारी गिरावट के साथ विदेशी निवेशकों की ताजा बिकवाली ने भी बड़े पैमाने पर निराशा का माहौल बनाया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूटकर 64,000 अंक से काफी नीचे 63,148.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 956.08 अंक तक गिरकर 63,092.98 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 264.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 19,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 18,857.25 अंक पर खिसक आया। यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार छठा सत्र रहा।

गिरावट के इस दौर में सेंसेक्स कुल 3,279.94 अंक यानी 4.93 प्रतिशत टूटा। वहीं निफ्टी 954.25 अंक यानी 4.81 प्रतिशत कमजोर हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 4.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी खासी गिरावट रही।

Read More
Stock Market: अब MRF का 1 लाख रुपये नहीं सिर्फ 25,000 में खरीद सकेंगे आप, अगर....
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment