Placeholder canvas

Haryana News: हरियाणा में BPL Ration कार्डधारकों को बड़ी सौगात, राशन कोटे में मिलेगा मुफ्त सरसों का तेल

rakeshgusaiana
3 Min Read

Jhalko Haryana, Chandigarh: हरियाणा में अब 1.80 लाख रुपये आय वाले सभी बीपीएल राशन (BPL Ration Card) कार्डधारक परिवारों को हर महीने दो लीटर मुफ्त सरसों (Free Mustered Oil) का तेल मिलेगा। इससे प्रदेश के करीब 28 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM) ने रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित एक सम्मेलन में यह घोषणा की।

बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए बिजली बिल की बाध्यता हटाई गई

इसके साथ ही उन्होंने बीपीएल कार्ड (BPL Card) बनवाने के लिए बिजली बिल का बाध्यता को भी खत्म कर दिया। पहले परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले लोगों का अगर 12 हजार रुपये बिजली बिल आता था तो उन्हें बीपीएल कार्ड (Haryana BPL Ration Card) में लाभ नहीं मिलता था।

सीएम ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले बिलों का भुगतान करने में चूक की है, जिसके कारण उन्हें हालिया बिलों में अधिक राशि दिखाई दे रही है। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें अपने काम के लिए घर पर भारी बैटरी चार्ज करनी पड़ती है, जिससे बिजली का बिल अधिक आता है।

इसकी कारण बाध्यता खत्म की गई है। पहले केवल 1.20 आय वालों को ही सरसों का तेल मिलता था, लेकिन अब सभी बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सौगात देते हुए दुर्घटना बीमा की राशि को पांच लाख रुपये से 10 लाख कर दिया है।

Read More
Haryana News: आज से हरियाणा की इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव! यहां देखें नया टाइम- टेबल

इसका सारा खर्च भी राज्य सरकार ही वहन करेगी। पत्रकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा। रोहतक में सीएम ने कहा कि लाइट हाउस की तरह निष्पक्ष होकर काम करें। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आजादी से पहले भी पत्रकारिता ने आजादी के लिए देशवासियों के देशभक्ति का भाव जगाने का कार्य किया है।

सीएम ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 6 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की गई है और आगे 15 प्रतिशत करेंगे। पहले 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें होती थीं लेकिन हमने इसे 1900 कर दिया है। जल्द ही इसे 3100 करेंगे।

10 साल में काम ज्यादा, खर्च कम

घोषणाओं से पहले सीएम ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में काम ज्यादा हुआ है और खर्चा कम। वे आगे भी गलत काम नहीं होने देंगे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का जिक्र किया और कहा कि अब हमारी सरकार में बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है।

Share This Article
Leave a comment