हमने एक खबर लगाई थी, जिसमें हरियाणा की एक रेसलर के वीडियो का मामला बताया गया था। पुलिस जांच में पता लगा है कि वह वीडियो किसी ने एडिट करके सोशल मीडिया पर डाली है। ताकि उस खिलाड़ी और परिवार को बदनाम किया जा सके।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह वीडियो एक हिमाचल की रहने वाली खिलाड़ी का है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिस फेसबुक अकाउंट से ये वीडियो वायरल किया गया था।
पुलिस ने उसकी भी जांच शुरू कर दी है। परिवार ने किया खुलासा- खिलाड़ी के परिजनों का कहना है कि यह वीडियो हमें और हमारी बेटी को बदनाम करने के लिए डाला गया है।
सोशल मीडिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा- वीडियो वायरल होते ही परिवार को जब किसी ने बताया कि उनकी बेटी का नाम लेकर कोई वीडियो वायरल कर रहा है, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को इसकी शिकायत की।
जिला पुलिस अधीक्षक ने खुद इस मामले की निगरानी करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हरियाणा में इंटरनेशनल महिला रेसलर की अश्लील फोटो-वीडियो एडिट करके किसी ने की वायरल; मामला दर्ज
पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालने शुरू किए
नेशनल वुमेन रेसलर से जुड़ा मामला देखते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। जींद पुलिस ने पिता की कंप्लेंट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच में जुट गई है, जहां ये फोटो-वीडियो पोस्ट की गई। इसके अलावा जिन लोगों ने इन्हें फॉरवर्ड किया, उनके बारे में भी पता किया जा रहा है। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले सोर्स का पता लगाने में जुटी है।