Placeholder canvas

अंबाला कैंट में 360 डिग्री घूमेंगे रावण के पुतले; पहली बार रेडीमेड पुतलों का होगा दहन

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

हरियाणा के अंबाला में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बराड़ा के दशहरा ग्राउंड में 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला क्षतिग्रस्त होने के बाद 50 फीट के रावण, 40-40 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के रेडीमेड पुतलों का दहन होगा।

उधर, अंबाला कैंट में लगभग 1.50 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले आकर्षण का केंद्र होंगे। खास बात ये है कि ये पुतले तोपखाना के मैदान में 360 डिग्री के एंगल पर घूमेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

55 से 65 फीट ऊंचे बनाए पुतले

रावण का पुतला 55 फीट, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला 45-45 फीट के बनाए गए हैं। वहीं, अंबाला सिटी में 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक असीम गोयल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

पंजाब के 7 कारीगरों ने तैयार किए पुतले
खास बात ये है कि मुख्यातिथि आगे आग लगा हुआ एक तीर छोड़ेंगे, जो रावण की नाभि में जाकर लगेगा। ये पुतले अंबाला कैंट के तोपखाना मंदिर के पास ही तैयार किए गए हैं, जिनके लिए पंजाब के संगरूर से 7 कारीगरों को बुलाया गया था।

Read More
कच्चे कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबरी; हरियाणा सरकार कर रही नियमित करने की तैयारी
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment