Placeholder canvas

Haryana Breaking: हरियाणा में 14 पुलिसकर्मी ससपेंड, 46 की चल रही जांच; जानिए पूरा मामला

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

Haryana News; Haryana Police: हरियाणा के गुरुग्राम में 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश पर गुरुग्राम डीसीपी मुख्यालय से नोटिस जारी किया गया। जिस भी थाने के पुलिसकर्मी सूची में शामिल हैं, वहां के SHO को नोटिस भेजा गया है. जिसकी कॉपी डीसीपी ईस्ट, वेस्ट और क्राइम समेत एसीपी मुख्यालय को भेजी गई है।

गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है. गृह मंत्री विज ने 372 पुलिसकर्मियों की सूची डीजीपी को सौंपी है.

गृह मंत्री की सूची में 60 गुरुग्राम पुलिसकर्मी शामिल

गृह मंत्री द्वारा जारी 372 पुलिसकर्मियों की सूची में गुरुग्राम के 60 पुलिसकर्मी शामिल हैं. 60 पुलिसकर्मियों में से 14 को निलंबित कर दिया गया है। बाकी पुलिसकर्मियों की जांच चल रही है. निलंबित सभी पुलिसकर्मी जांच अधिकारी हैं, जिनमें तीन सब-इंस्पेक्टर, एक पीएसआई और 10 एएसआई शामिल हैं।

Read More
Haryana Roadways Vacancy: हरियाणा रोडवेज में नौकरी का सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment