Placeholder canvas

हरियाणा: अवैध पटाखा फैक्टरी में धमका, युवक-युवती की मौके पर मौत

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

Jhalko Haryana News, Bhiwani: हरियाणा के भिवानी के बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव मिल्कपुर से चोरटापुर लिंक मार्ग पर खेतों में बनी अवैध पटाखा फैक्टरी के अंदर बुधवार दोपहर बाद अचानक तेज धमाका हो गया।

जिसमें वहां मौजूद एक लड़की और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के बारुद से हुए तेज धमाके से चिथड़े उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षकभिवानी और उप पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हांसी औरभिवानी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को एंबुलेंस सेभिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया।

वहीं हादसे और वहां पर लाए गए अवैध रूप से पटाखा की खेप के बारे में पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी।

वहीं मृतकों के संबंध में भी पुलिस प्रशासन जानकारी जुटा रहा है। मृतक की पहचान 18 साल की मुस्कान वासी मैनपुरी यूपी व 19 साल के सचिन के रूप में हुई है।

यह भी मैनपुरी का रहने वाला था और पटाखा फैक्टरी के अंदर परिवार के साथ कारिगर के तौर पर काम करता था।

Read More
हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र के लिए आदेश जारी, बच्चों को अब छह साल का होने पर ही मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment