Placeholder canvas

हरियाणा में ग्रुप-C के उमीदवारों को राहत; HSSC से आई नई अपडेट, जानिए

Mukesh Gusaiana
3 Min Read

Jhalko Haryana, Chandigarh:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने प्रेफरेंस भरने वाले 1.54 लाख कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है। आयोग ने इन उम्मीदवारों को गलतियां सुधारने के लिए 2 दिन का टाइम दिया है। वह अब लॉग इन कर अपना प्रिंट ले सकेंगे। अब उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी दिखाई देगी। वह प्रिंट लेकर उस पर सिग्नेचर कर दोबारा अपलोड कर सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स के सिग्नेचर रह गए थे वह भी प्रिंट लेकर दोबारा पेपर को अपलोड कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों ने प्रेफरेंस भरा है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। केवल प्रिंट लेकर सिग्नेचर ही अपलोड हो पाएंगे।

7978 ने नहीं भर पाया था पूरा फॉर्म

ग्रुप सी की भर्ती के लिए प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया का लिंक आयोग ने 2 अक्टूबर को बंद करा दिया था। इस दौरान 154944 कैंडिडेट ने ही प्रेफरेंस भर पाई थी। इनमें 7978 ऐसे भी उम्मीदवार थे जिन्होंने अपना पूरा फॉर्म नहीं भरा था। कुछ कैंडिडेट ने पुराने आवेदन के समय का प्रिंट लेकर अपलोड कर दिया था। कुछ ने बिना सिग्नेचर के ही पेपर अपलोड कर दिया था।

25 सितंबर को खुला था लिंक

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रेफरेंस भरवाने के लिए 25 सितंबर को लिंक ओपन किया गया था। प्रेफरेंस भरने के लिए आयोग के द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसका ट्रायल आयोग पहले ही कर चुका है। ट्रायल के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं, आयोग की ओर से दावा किया गया था कि उन कमियों को दूर कर लिया गया है। हरियाणा में ग्रुप-C के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती को लेकर ये प्रेफरेंस भरी जानी थी।

Read More
बिजली के बिल के झंझट से छुटकारा; लगाएं सोलर कनेक्शन, सरकार से मिल रहा भारी अनुदान

ये थी प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया

प्रेफरेंस भरते समय आवेदक को कैटेगरी के सामने रोमन में 1, 2, 3 या अन्य नंबर लिखना होगा। आवेदक को अगर लगता है कि वह कैटेगरी नंबर 5 को पहली प्राथमिकता पर रखना चाहता है तो उसको उसके सामने रोमन में 1 नंबर लिखना होगा। इसी तरह अन्य कैटेगरी में भी आवेदकों को यही प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके बाद इसे सबमिट करना होगा।

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment