Placeholder canvas

Haryana News: आज से हरियाणा की इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव! यहां देखें नया टाइम- टेबल

sandeepgusaiana
2 Min Read

1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव हुआ है। यह परिवर्तन रेवाड़ी के स्थिति के साथ ही, उत्तर-पश्चिम रेलवे के कई स्थानों पर ट्रेनों के संचालन समय में हुआ है।

रेवाड़ी से होने वाली ट्रेनों में सबसे बड़ा परिवर्तन 19416 ट्रेन के संचालन समय में हुआ है, जो श्री माता वैष्णोदेवी से अहमदाबाद जाती है। पहले यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 07:55 बजे चलती थी.

लेकिन 1 अक्टूबर से यह 06:40 बजे दिन की शुरुआत में चलेगी। इसी तरह, भिवानी से मथुरा के लिए ट्रेन का संचालन समय भी सुबह 7 बजे से 07:55 बजे परिवर्तित किया गया है।

इसके साथ ही, जयपुर से बठिंडा के लिए ट्रेन का संचालन समय भी सुबह 10 बजे से 10:50 बजे परिवर्तित किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस बदलाव से 198 ट्रेनों की औसत गति में वृद्धि होने से यात्रीगण को लगभग 1 घंटे की बचत होगी। इससे यात्री अपने सफर को कम समय में पूरा कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्री अपनी यात्रा के पहले 139 पर SMS भेजकर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in और trainenquiry.com पर नए समय की जाँच कर सकते हैं। साथ ही, 1 अक्टूबर से नए समय-सारणी का बोर्ड रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर भी लगा दिया जाएगा।

Read More
हरियाणा के गुरुग्राम कोर्ट में निकली सीधी भर्ती, यहां जानिए सब कुछ
Share This Article
Leave a comment