Placeholder canvas

हरियाणा में 4 IPS और 47 HPS बदले; ये होंगे हिसार के नए SP, देखिये आर्डर

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

हरियाणा पुलिस में सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को 4 IPS और 47 HPS का तबादला कर दिया गया। इनमें साउथ रेंज रेवाड़ी के IG राजेंद्र कुमार को हरियाणा स्टेट इन्फॉर्समेंट ब्यूरो का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। हिसार के SP गंगाराम पूनिया को यमुनानगर का नया SP बनाया गया है। यमुनानगर के SP मोहित हांडा अब हिसार के नए SP होंगे।

HPS अधिकारियों में कुलदीप सिंह को गुरुग्राम से बदलकर कैथल के गुहला का SP लगाया गया है। अशोक कुमार को हिसार का डीएसपी लगाया गया है। जोगिंदर शर्मा को अंबाला से बदलकर कालका का ACP लगाया गया है।

पढ़ें IPS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट….

Read More
Haryana Roadways Vacancy: हरियाणा रोडवेज में नौकरी का सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment