Placeholder canvas

Haryana News: हरियाणा में कौशल विकास मिशन में बड़ा बदलाव; अब इस तरह लगेगी हाजिरी

Mukesh Gusaiana
2 Min Read

Haryana News: हरियाणा सरकार ने “हरियाणा कौशल विकास मिशन” के अंतर्गत युवाओं के प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर “आधार कार्ड” आधारित प्रवेश की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

प्रथम चरण में, तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर पायलेट योजना की शुरुआत की गई है, और इस पायलेट योजना को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया है। इस सफलता को देखकर, इसे अब पूरे राज्य के सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं की “आधार कार्ड” आधारित प्रवेश की शुरुआत की जा रही है।

हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में प्रशिक्षण भागीदारों के सहयोग से ट्रेनिंग सेंटरों पर अल्पकालिक कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं।

इन ट्रेनिंग सेंट्रो पर असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन , डाटा एंट्री ऑपरेटर , ब्यूटीशियन , वेयर हाउस पैकर , ऑपरेटर , जूनियर एनालिस्ट , सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर , योग इंस्ट्रक्टर , इंस्टालेशन तकनीशियन , क्राफ्ट बेकर जैसे कई प्रशिक्षण-कोर्स करवाए जाते हैं। ये प्रशिक्षण विभिन्न एनएसक्यूएफ संरेखित पाठ्यक्रमों में तीन से चार माह की अवधि के होते हैं।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत चल रहे विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरो पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की उपस्थिति के बारे में कुछ शिकायतें मिली थी , जिस पर मिशन ने कार्रवाई करते हुए पायलट के तौर पर तीन ट्रेनिंग सेंटरों कुरुक्षेत्र, इंद्री (करनाल) व रेवाड़ी में आधार कार्ड आधारित ई-वेरीफिकेशन प्रणाली शुरू की गई। इसका परिणाम संतोषजनक पाया गया इसलिए मिशन इसे भविष्य में प्रदेश के सभी केंद्रों पर शीघ्र ही लागू करेगा।

Read More
एक नई योजना ने किया हरियाणा के बुजुर्गों के लिए खुशियों का इंतजाम, जानिए फटाफट
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment