Placeholder canvas

HKRN Job Salary: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानिए फटाफट

Mukesh Gusaiana
1 Min Read

HKRN Job Salary: हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के जरिये कांट्रेक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

सरकार ने निगम वेतन दरों का वार्षिक रूप से संशोधन करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।

एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने तय किया है कि निगम के माध्यम से कांट्रेक्ट पर मैनपावर के लिए उन बोर्ड-निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों को सरकार से पूर्व में मंजूरी लेने के जरूरत नहीं है, जिन्हें सरकार ने बजटीय सहायता नहीं मिलती है।

Read More
हरियाणा: बिजली बिल में परिवार पहचान पत्र की कंडीशन खत्म, बीपीएल परिवारों को मिलेगा ये लाभ, देखे बड़ी घोषणाएं
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment