Placeholder canvas

हरियाणा के इस हल्के में मीनू बैनीवाल ने बुजुर्गों की कर दी मौज, फ्री मिल रही ये सुविधाएं

Mukesh Gusaiana
2 Min Read

Jhalko Haryana, Sirsa/Ellenabad: हरियाणा के ऐलनाबाद में कप्तान मीनू बैनीवाल टीम ने गांव गांव में आंखों के जांच के लिए कैंप लगाए हैं। इन कैंपों में ग्रामीणों को फ्री में आंखों की जांच, चश्मा, दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है। जिन लोगों की आंखें ज्यादा खराब हैं उनके ऑपरेशन भी फ्री में करवाए जा रहे हैं।

दरअसल समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने हलके में बुजुर्गों की आंखों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांव गांव में यह मुहिम चलाई है। इससे पहले सड़क सुरक्षा के लिए ग्रामीण इलाकों में हैल्मेट वितरण कार्यक्रम चलाए गए थे। जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों को हैल्मेट फ्री में वितरित किये गए थे।


अब कप्तान टीम और हरियाणा फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में डॉक्टरों की टीम फ्री में आंखों के चेकअप कर रही है वहीं जरुरतमंदों को फ्री में ऑपरेशन किये जा रहे हैं।


ऐलनाबाद हलके के ढुकड़ा, तरकांवाली, जोगीवाला, हंजीरा, नाथूसरी कलां समेत कई गांवों में चेकअप कैंप लगाए जा चुके हैं। इन कैंपों में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर अपनी आंखें चेक करवा रहे हैं।

कप्तान टीम के सदस्य बलराम कासनियां बताते हैं कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से गांवों में ये कैंप फ्री में लगवाए जा रहे हैं। इन कैंपों में आंखों की फ्री जांच, चश्मा और दवाईयां भी फ्री में दी जा रही है।

इसके अलावा जिनकी आंखें ज्यादा खराब है उनको कप्तान टीम के सदस्य ऐलनाबाद के जनता अस्पताल में लेकर जा रहे हैं और फ्री में ऑपरेशन करवा रहे हैं।

Read More
हरियाणा में किसानों की हुई चांदी; फसल बीमा हुआ जारी, देखिये कितना आया मुआवजा?
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment