Placeholder canvas

नहर में पानी के साथ बहती दिखी दारु की बोतलें, सूचना पाकर लाल परी के शौकीन नहर में कूदे

kanchan
By kanchan
2 Min Read

जींद : शहर में बीती दोपहर, रोचक स्थिति व्यक्त हुई, जब किसी ने सूचना वायरल कर दी कि शहर के बीचों-बीच गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में देसी शराब की बोतलें तैरती हुई आ रही हैं। सूचना मिलते ही, लाल परी के शौकीन नागरिक नहर की ओर दौड़े और जिनके हाथों जितनी बोतलें लगी थी, नहर से निकालकर चंपत हो गए।

हालांकि, सूचना जिला आबकारी विभाग के पास भी पहुंची, लेकिन तब तक ज्यादातर माल या तो आगे बहकर चला गया था या फिर लोगों ने निकालकर ले लिया था। आबकारी विभाग के पास करीब 2 दर्जन बोतलें ही मिली, और इसके संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। थाना शहर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

आबकारी विभाग जींद के सब इंस्पैक्टर राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने कार्यालय में मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि हांसी ब्रांच नहर जींद में पीछे से पानी के अंदर शराब की बोतलें तैरती हुई आ रही है।

सूचना मिलते ही वह प्रधान सिपाही सुरेन्द्र, सिपाही सुनील के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा, जहां उन्हें देसी शराब की बोतलें तैरती मिली। साथी कर्मियों की मदद से पानी में तैरती बोतलों को नहर से बाहर निकाला गया तो सभी बोतलों का एक ही मार्का मस्ती माल्टा मिला। करीब एक घंटे के प्रयास में नहर से 21 बोतलें ही बाहर निकाली जा सकी।

उन्हें पता चला है कि कुछ बोतलें बहकर आगे निकल गई हैं तथा कुछ आम जनता ने निकाल ली हैं। बोतलों के अंदर शराब का रंग बदला हआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त शराब की बोतलें किसी डर की वजह से नहर में फैंकी है। शराब के नमूने लेकर कैमिकल एगजामिनर व जहरीली होने बारे परीक्षण करवाने हेतु लैब में भेजी जाएंगी।

Read More
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड बनने शुरू! आज से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
Share This Article
Leave a comment