Placeholder canvas

हरियाणा के यमुनानगर में नायब तहसीलदार संस्पेंड; जनता से मिली शिकायतों के बाद एक्शन

kanchan
By kanchan
2 Min Read

जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं। हरियाणा सरकार इसको लेकर अब पूरे एक्शन में नजर आ रही है। जिला यमुनानगर के छछरौली तहसील के नायब तहसीलदार अमित कुमार को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जनता की मिली शिकायतों के बाद इस पर एक्शन लिया, जिसके बाद नायब तहसीलदार पर हरियाणा सरकार ने यह कारवाई की है।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि उनके पास छछरौली के नायब तहसीलदार अमित कुमार की काफी शिकायतें आ रही थी कि आम जनता को परेशान किया जा रहा है। न तो लोगों के काम किए जा रहे है और न ही नायब तहसीलदार अपने कार्यालय में बैठ रहे है। कुछ लोगों द्वारा बताया कि उनसे पैसे भी लिए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि काफी शिकायतों में से एक मामला गांव भेड़थल से विरासत के इंतकाल का उनके सामने आया। 3 महीने से इस काम के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा था और पैसों की डिमांड की जा रही थी। जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया तो मेरे द्वारा इसकी जानकारी ली गई, तब भी नायब तहसीलदार द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और न ही उस मामले में कोई कारवाई की गई। इस प्रकार की बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हुई जिसके बाद नायब तहसील दार को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई। जिस पर सरकार ने एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।

Read More
हरियाणा में नए बिजली कनेक्शन को लेकर सरकार ने बदला नियम, जानिये अब कैसे मिलेगा नया बिजली मीटर
Share This Article
Leave a comment