Placeholder canvas

Panchkula Ravan 2023: हरियाणा में होगा देश के सबसे बड़े रावण का दहन! 3 महीने लगातार काम करके तैयार हुआ पुतला, जानें खासियत

Mukesh Gusaiana
3 Min Read

Vijayadashami 2023: इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन देश भर में विभिन्न स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला हरियाणा के पंचकूला में दहन किया जाएगा।

दशहरे से पहले ही लोग इस रावण के पुतले को देखने के लिए पहुँच गए हैं। पंचकूला में तीन दिवसीय दशहरे का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसकी तैयारियाँ पूरी तरह से पूरी हो चुकी हैं।

पंचकूला में इस बार 177 फीट का रावण तैयार किया गया है, और इसके निर्माण में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च आया है। इस साल 2018 के बाद यह दूसरा मौका है जब देश के सबसे बड़े रावण का दहन पंचकूला में किया जाएगा।

दशहरा समारोह का आयोजन श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (दशहरा कमेटी) और श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से किया जा रहा है।

177 फीट ऊंचा है रावण

जानकरी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 5 में 177 फीट ऊंचा रावण तैयार किया है, जिसे क्रेनों की मदद से खड़ा कर दिया गया है. जिसे देखने के लिए लोग दशहरे से पहले ही आना शुरू हो गए है.

इस रावण को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से लगे हुए थे.रावण के इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया है.

इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जोकि आकर्षण का केंद्र रहते हैं, इन्हें तमिलनाडु से मंगवाया है. रावण पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और रिमोट के जरिए इस रावण का दहन किया जाएगा.

Read More
Haryana NEET PG 2023: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 की सीट मैट्रिक्स जारी, देखिये कितनी सीटें हैं खाली

बराडा गांव से तेजिंदर सिंह राणा जिन्हें लोग प्रधान वाले रावण के नाम से भी जानते हैं, वे पिछले 35 सालों में रावण बना रहे हैं.

तेजिंदर राणा ने दुनिया का सबसे ऊंचा रावण 221 फुट साल 2019 में चंडीगढ़ के धनास गांव में तैयार करवाया था जिसे देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस रावण का निर्माण भी उनके द्वारा ही किया गया है.

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment