Jhalko Haryana: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal) द्वारा समाज में भलाई के कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में गांव ढूकड़ा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 500 लोगों की आंखों की जांच कर जरूरत के अनुसार दवाइयां व चश्मे वितरित किए गये।
इसी के साथ 82 लोगों का आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
गांव ढूकड़ा के पंचायत घर में आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Captain Meenu Bainiwal) ने किया। जानकारी देते हुए टीम मीनू बैनीवाल (Capt. Meenu Beniwal) के सदस्य बलराम कासनियां ने बताया कि शिविर में 500 ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई तथा कप्तान टीम मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal) द्वारा लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां में चश्मे वितरित किए गए।
चिकित्सकों द्वारा जांच के दौरान 82 मरीजों का आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
इस मौके पर सरपंच राजेंद्र ढूकड़ा, बीडीसी मेंबर विनोद कुमार, शीशपाल, सुभाष चंद्र, राज ढूकड़ा, भीम, नानकराम, सुभाष बैनीवाल, बलराम कासनियां ,नंदलाल जिला परिषद सदस्य, रंजीत बाना, विक्रम ढिल्लों, अनिल और देशबंधु बैनीवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।