Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में एक तेज भूकंप का भीषण झटका महसूस किया गया है। यह भूकंप दिल्ली और उसके पास के इलाकों में बहुत ही तीव्रता से महसूस किया गया, और इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए।
भूकंप की तीव्रता
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकि गई है, जो किसी भी भूकंप के लिए खतरनाक मानी जाती है। यह भूकंप दोपहर के लगभग 2:51 बजे हुआ था और लगातार एक मिनट तक महसूस किया गया।
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 03-10-2023, 14:51:04 IST, Lat: 29.39 & Long: 81.23, Depth: 5 Km ,Location:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/rBpZF2ctJG @ndmaindia @KirenRijiju @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/tOduckF0B9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023
भूकंप का कारण
इस भूकंप का केंद्र नेपाल के पास था, और इसकी गहराई धरती से लगभग 5 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप का कारण तब होता है जब पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स एक दूसरे के साथ टकराती हैं, जिससे जोरदार झटके के रूप में विमलकर होते हैं।
प्रभाव
भूकंप के प्रभाव ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में भी महसूस किये गए। यह झटके वहां के लोगों को भी चौंका दिया जो इस स्थिति के अच्छे से अध्ययन नहीं किए थे।
#WATCH | Earthquake tremors felt across Delhi-NCR. Visuals from Noida Sector 75 in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/dABzrVoyVw
— ANI (@ANI) October 3, 2023
यूपी में लखनऊ से गाजियाबाद तक लगे तेज झटके, खौफ में लोग
भूकंप का केंद्र नेपाल होने की वजह से यूपी के तराई वाले इलाकों में भी इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा महसूस हुई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत तमाम शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे एनसीआर के शहरों में लोग खौफजदा हो गए।
ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भूकंप महसूस होते ही नीचे उतरने लगे और खाली स्थानों में जुट गए। जानकारों का कहना है कि नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और संभव है कि दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर थोड़ा कम रहा हो।
जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर केंद्र, क्यों था इतना तेज
नेशनल सेंटर फॉर सेसमेलॉजी के हेड जेएल गौतम ने कहा, ‘भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल रहा है, जो उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर था। इसके चलते पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह बहुत तेज था। हम फिलहाल इसकी डिटेल्स को समझ रहे हैं।’
ऊंची इमारतों वाले इलाकों में यह भूकंप काफी तीव्रता के साथ महसूस किया गया। एक के बाद एक झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और बाहर भीड़ नजर आई। घरों में लगे पंखे, फर्नीचर तेजी से हिलने लगे और लोगों में खौफ पैदा हो गया। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस भूकंप का कहां कितना असर रहा।