Placeholder canvas

राजस्‍थान से अरेस्ट हुआ एल्विश यादव, जानिये क्या है मामला?

rakeshgusaiana
2 Min Read

Elvish Yadav News: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्‍थान से गिरफ्तार कर लिया गया है.एल्विश यादव पर रेव पार्टी का आयोजन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी।

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव को सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश को राजस्थान के कोटा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटा के एसपी सिटी ने एल्विश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एल्विश यादव के खिलाफ शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है।एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी।

एल्विश से पहले पांच आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं। इस मामले को लेकर एल्विश ने सफाई में कहा था कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं।

Read More
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के घंटे होंगे कम; सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Share This Article
Leave a comment