Placeholder canvas

Noida Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ेगा ग्रीन हाइवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से काम शुरू

Mukesh Gusaiana
2 Min Read

झलको हरियाणा (फरीदाबाद): नोएडा केजेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाया जाने वाले ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू कर दिया गया है। हाइवे के रूट पर पड़ने वाले कई जगह पर अंडरपास बनने लगे हैं। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक सिक्स लेन ग्रीन हाइवे बनना है।

हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे व यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। फरीदाबाद में ग्रीन हाइवे 12 गांवों से होकर गुजर रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। एक साल पहले रोड का निर्माण करने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है।

अब धीरे-धीरे काम को गति देने का काम किया जा रहा है। हाइवे के रूट मास्टरप्लान के तहत विकसित होने वाले सेक्टरों से होकर गुजर रहा है। मास्टरप्लान 2031 के अंदर पड़ने वाले एरिया में ग्रीन हाइवे को एलिवेटेड बनाने की योजना है। इसके आगे के हिस्से में मिट्टी का पुश्ता बनाकर सड़क तैयार की जाएगी।

इस हिस्से में जहां पर गांवों को आपस से जोड़ने वाली सड़कें व खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते हैं, उनके ऊपर अंडरपास बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। इसके लिए जगह-जगह काम शुरू किया जा रहा है।

भंखारी में 10 लाख टन राख, घरों पर जम रही काली परत… कैसे रुकेगा अरावली से उठकर फरीदाबाद आने वाला काला गुबार?

पिछले दिनों मोहना गांव के पास अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया है। अब गांव नरहावली व महमदपुर को जाने वाली सड़क के ऊपर भी अंडरपास बनाने के काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर सीमेंट की दीवारें बनाने का काम चल रहा है। NHAI अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे काम को गति दी जा रही है। जल्द ही साइट पर काफी काम होता दिखाई देगा।

Read More
देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 20 IAS और 20 IPS के ट्रांसफर, 5 कलेक्टर और 6 एसपी बदले
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment