Placeholder canvas

हरियाण में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कई बड़ी सौगात; बुजुर्गो को फ्री तीर्थ यात्रा, रोडवेज में अंत्योदय परिवार का किराया नहीं

Mukesh Gusaiana
7 Min Read

Jhalko Media. Haryana: हरियाणा के करनाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेक्टर-4 में अंत्योदय सम्मेलन में पहुंच गए हैं। इस महासम्मेलन में हरियाणा सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े करीब 30 हजार लाभार्थी प्रदेश के कोने-कोने से हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसके अलावा भी प्रदेश भर से हजारों लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। उन्होंने हरियाणा सरकार की बुजुर्गों को फ्री तीर्थीटन योजना का शुभारंभ किया।

इसके अलावा उन्होंने हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योाजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी शुरुआत की। इससे पहले उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी प्रभारी बिप्लब देब, गृह मंत्री अनिल विज, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और सांसद नायब सैनी ने किया।

कांग्रेस ने गरीबों को और गरीब किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 वर्ष के कार्यकाल में बीजेपी ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरल शब्दों में समझ ना हो तो गरीब का उदय होना ही अंत्योदय होता है। गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए कांग्रेस ने हमेशा नारे दिए हैं गरीबी हटाओ कभी 413 कार्यक्रम कभी भी इन कार्यक्रमों को लागू नहीं किया। उनके साथ 420 ही करते रहे, लेकिन अब लोग इन लोगों के चक्कर में नहीं आएंगे हम पूछेंगे कि हमसे पहले 10 साल पहले आपने क्या किया था?

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज यहां से जनता को एक थैला मिलेगा जिसमें एक कैलेंडर भी होगा जो 1 जनवरी से शुरू होगा] उसमें दो ही छुट्टियां होंगी जिसमें पहले छुट्टी लोकसभा चुनाव वाले दिन की होगी और दूसरी छुट्टी विधानसभा चुनाव वाले दिन होगी। ऐसे में आपको क्या करना है आप खुद समझदार है ऐसे में सीएम ने इशारों ही इशारों में जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर दी।

Read More
Haryana News: सिरसा में एक एकड़ में बनेगा सांझा बाजार; खट्टर ताऊ ने किया ऐलान

दिल्ली के 100 रुपए हरियाणा में 1.25 सौ पहुंचाते हैं सीएम

करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अमित शाह का करनाल में आने पर स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता दिया। बीजेपी की ओर से दी गई योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। केंद्र की योजना का हरियाणा को लाभ मिलना है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया। अगर दिल्ली से 100 पहुंचते हैं तो मुख्यमंत्री सवा सौ करके लोगों तक पहुंचाते हैं।

करनाल पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते गृह मंत्री अनिल विज। साथ में हैं सीएम मनोहर लाल, पार्टी प्रभारी बिप्लब देब, हरियाणा अध्यक्ष नायब सैनी।
करनाल पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते गृह मंत्री अनिल विज। साथ में हैं सीएम मनोहर लाल, पार्टी प्रभारी बिप्लब देब, हरियाणा अध्यक्ष नायब सैनी।
1000 बसों से पहुंचेंगे लोग

इस सम्मेलन में सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने वाले लोगों को बसों के माध्यम से कार्यक्रम में स्थल तक लाया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से 1 हजार बसें आएगी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर पहली बार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगा गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया। यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए 3 मंच

इस महासम्मेलन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें से एक मंच मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री के लिए, एक मंच अन्य अतिथियों के लिए और एक सांस्कृतिक मंच बनाया गया है। मुख्य मंच को 80 बाई 40 फीट का बनाया गया है जिसकी ऊंचाई 8 फिट है। दूसरी पंक्ति के नेताओं के लिए इस मंच के दोनों ओर 24 बाई 32 फुट के दो मंच तैयार किए गए हैं। जिनकी ऊंचाई 6 फिट है। वहीं इससे नीचे सांस्कृतिक मंच बनाया गया है।

Read More
Anjali Arora Video: कच्चा बदाम गर्ल के एक और वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग, देखकर घायल हुए फैंस

सम्मेलन स्थल के दोनों ओर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए स्टालों की व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर के होकर लोगों को अंदर प्रवेश करना होगा। कवर्ड पंडाल में लोगों के बैठने के लिए बाकायदा कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। महासम्मेलन में बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे इसके लिए जनरेटर सेटों की व्यवस्था की जा रही है।

10 SP व 31 DSP सहित 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर 10 SP व 31 DSP लगाए गए है। इनमें 9 SP, 25 DSP व 2500 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, ASI व हेडकांस्टेबल दूसरे जिले से बुलाए गए हैं। करनाल से पुलिस कप्तान शशांक कुमार सावन सहित 6 DSP ड्यूटी पर तैनात हैं। कुल मिलाकर इस सम्मेलन को लेकर 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जो कार्यक्रम स्थल पर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ये रूट रहेंगे आज 3 बजे तक बंद

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर करनाल पुलिस द्वारा वाहन चालकों और आमजन की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मधुबन से ITI चौंक तक दोनों साइड सर्विस लाइन बंद कर दिया गया है। पानीपत से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले व्हीकल मधुबन से ITI चौंक तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएं। इसी प्रकार चंडीगढ़ की तरफ से पानीपत की तरफ जाने वाले व्हीकल ITI चौक से मधुबन तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएं ।

वहीं मूनक की तरफ से आने वाले व्हीकल हांसी चौक से होते हुए कैथल रोड से होकर पश्चिमी यमुना नहर बाईपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार कैथल और काछवा की तरफ से आने वाले व्हीकल भी पश्चिमी यमुना नहर बाईपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चण्डीगढ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं।

Read More
Gandhi Jayanti 2023 Live: पीएम मोदी का राजस्थान-मध्य प्रदेश का दौरा, 26,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment