Placeholder canvas

Delhi Closed: 2 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल… जानिए कारण

Mukesh Gusaiana
2 Min Read

Tomorrow Is Holiday In Delhi Schools Or Not 2023, Delhi School Closed On Karwa Chauth: बच्चे हो या बड़े सभी को छुट्टियाँ का इंतज़ार रहता है. स्कूल जाने वाले बच्चो के लिए छुट्टी किसी उत्सव से कम नहीं है.

स्कूली बच्चे त्योहर, या अन्य किसी भी छुट्टियों का इंतज़ार करते रहते है. नवम्बर में दिवाली, गुरु नानक जयंती समेत और भी बहुत कुछ है. यदि आप दिल्ली के रहने वाले है. तो आज हम आपको इस लेख में आसानी से दिल्ली स्कूल बंद होने व छुट्टियों की सूची बताने जा रहे है.

नवम्बर में गुरु नानक देव जयंती, दिवाली और बाल दिवस के इंतज़ार तेजी से स्टूडेंट्स कर रहे है. क्योकि आने वाली छुट्टियों की लिस्ट और दिनों की संख्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है. इसलिए स्कूल जाने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर ले.

1 नवंबर 2023 दिल्ली में पिछले साल करवा चौथ की छुट्टियां महिला कर्मचारियों को दी गई थी. हो सकता है इस साल भी स्कूल की छुट्टिया महिला टीचर को मिले.

वही हाल ही में जारी आदेश में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के प्राइमरी स्कूल को 2 दिन बंद करने का ऐलान किया है. दरअसल ये फैसला दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है.

ये है छुट्टियो की लिस्ट 1 November 2023 Delhi School Holiday, 1 November 2023 Tomorrow Is Holiday In Delhi Schools

4 नवंबर 2023 शनिवार

5 नवंबर 2023 रविवार

11 नवंबर 2023 छोटी दिवाली

12 नवंबर 2023 बड़ी दिवाली

13 नवंबर 2023 गोवर्धन पूजा

15 नवंबर 2023 भाई दूज

18 नवंबर 2023 शनिवार

Read More
UP Police SI Age Limit: जानिये यूपी पुलिस में SI बनने की क्या होती है योग्यता? जाने चेस्ट, दौड़, मेडिकल समेत जरूरी चीजें

19 नवंबर छठ पूजा

24 नवंबर 2023 गुरुतेज बहादुर शहीद दिवस

25 नवंबर 2023 शनिवार

26 नवंबर रविवार

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment