Placeholder canvas

Trains Timing Change: भारतीय रेलवे ने बदला ट्रेनों का समय, कई ट्रेनों की बढ़ाई स्पीड, यहां जानें इन ट्रेनों के नाम

rakeshgusaiana
3 Min Read

IRTC, Indian Railway : भारतीय रेलवे ने आज एक अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू कर रहा है। कई ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है, जिससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने व यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनों के समय रविवार से बदल जाएंगे।

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहले की तुलना में अब पौने दो घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचेगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की भी गति बढ़ाई गई है।

ट्रेन- नया प्रस्थान समय-यात्रा में समय की बचत

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581) रात 11:10 बजे रवाना होगी और पौने दो घंटे की बचत होगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति (12463) रात 9:25 बजे रवाना होगी और 15 मिनट बचेंगे।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति (22463) रात 9:25 बजे रवाना होगी और 15 मिनट बचेंगे।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दूरंतो एक्सप्रेस (12265) रात 10:30 बजे रवाना होगी, जिससे 10 मिनट बचेंगे।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, ऊधमपुर एसी सुपरफास्ट (22401) रात 10:30 बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली जनता एक्सप्रेस (14545) सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और 25 मिनट बचेंगे।
पुरानी दिल्ली-सहरानपुर जनता एक्सप्रेस (14546) शाम 5:15 बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401) सुबह 7:10 बजे रवाना होगी और 15 मिनट की बचत होगी।
पुरानी दिल्ली-शामली विशेष (04465) शाम आठ बजे रवाना होगी और 10 मिनट बचेंगे।
शामली-पुरानी दिल्ली विशेष (04466) सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और 35 मिनट बचेंगे।
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष (04430) सुबह सात बजे रवाना होगी और पांच मिनट बचेंगे।

Read More
ब्रेकिंग न्यूज़: इंडिया गठबंधन इन एंकरों का करेगा बहिष्कार, लिस्ट जारी

छह नई ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन

पिछले एक वर्ष में दिल्ली मंडल में चार वंदे भारत सहित छह नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। नई ट्रेनों में हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट साप्ताहिक, नई दिल्ली अंब अंदौरा वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदे भारत, दिल्ली छावनी-अजमेर वंदे भारत, आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत और भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल है।

Share This Article
Leave a comment