CM Manohar Lal: हिसार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर तीन हज़ार रुपये की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के नागरिक को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते।
सीएम खट्टर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वतः ही पेंशन बन रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही 22 लोगों की पेंशन बनवाकर कार्ड प्रदान किए। सीएम ने 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हिसार से खानक और 8 करोड़ की लागत से बनने वाली हिसार से बालसमंद रोड़ के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 करोड़ रुपये की लागत की 14 सड़कों के टेंडर पहले ही हो चुके हैं, जिनपर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि जन-जन के हित में किए महत्वपूर्ण विकास कार्यों में हमने अपनी सहभागिता पूरे समर्पण के साथ सुनिश्चित की है।
ये भी पढ़ें:- कृषि मेले के समापन समारोह में पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- ‘म्हारा धाकड़ हरियाणा और धाकड़ यहां का किसान…’ये भी पढ़ें:- कृषि मेले के समापन समारोह में पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- ‘म्हारा धाकड़ हरियाणा और धाकड़ यहां का किसान…’
आज हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निवारण किया तथा “वोकल फॉर लोकल” के अभियान में पूरे मनोयोग से योगदान दे रहीं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों से भी मुलाकात हुई तथा उन्हें व्हीलचेयर तथा सहायक उपकरण भी वितरित किए।