हरियाणा के करनाल में अंत्योदय सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में मंच की तरफ एक व्यक्ति ने जूता उछाल दिया।
यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब शाह अपना भाषण खत्म कर मंच से जा रहे थे। जूता फेंकने वाला दिव्यांग है। वह लाभार्थियों के बीच बैठा हुआ था।
हालांकि स्टेज से दूरी ज्यादा होने की वजह से उसका जूता मंच से काफी पहले गिर गया।
पुलिस ने तुरंत कुरूक्षेत्र के रहने वाले रविंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। इस दौरान रविंद्र ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उसकी पेंशन बंद कर दी है। इसी वजह से उसने ऐसा किया।
फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।