Placeholder canvas

Aaj Ka Love Rashifal, 11 October 2023: प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए स्पेशल राशिफल

Mukesh Gusaiana
6 Min Read

Love Horoscope 11 October 2023: वृषभ राशि के जातकों को रिश्तों को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जानिए आज का लव राशिफल।

Rashifal 11 October 2023: वृष, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन खास, जानिए आपकी तकदीर में क्या लिखा है?

Love Horoscope 11 October 2023: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि के साथ बुधवार का दिन है। आज मघा नक्षत्र के साथ शुभ बन रहा है। इसके साथ ही चंद्रमा की स्थिति की बात करें, तो वह सिंह राशि में ही संचार करेंगे। सूर्य की राशि में संचार करने से कई राशियों की लव लाइफ में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतने के साथ वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी। आइए जानते हैं आज का लव राशिफल।

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आज आप दोनों के बीच में तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने साथी की बातों को ध्यान पूर्वक सुनें कि वह क्या कहना चाहता है एवं आपसे क्या अपेक्षा रखता है। आप उनकी बातों में अपनी दिलचस्पी व्यक्त करें, फिर देखिये कि आपसी रिश्ता कितना महक उठेगा।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):दंपतियों को आज मनोरंजन के अवसर मिलेंगे, जो कि एक लंबे समय से नहीं मिल पाये थे। आज की रात रोमांस से भरपूर एक यादगार रात होगी, जिससे आपको भरपूर खुशी मिलेगी।

Read More
Aaj Ka Rashifal 30 अक्तूबर 2023: मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ राशि वाले विवाद में घिर सकते है, जानें आज का राशिफल

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):आज आपका संबंध टूट सकता है। संबंध टूटने का कारण बहुत छोटा है व आप एक नेक साथ से दूर हो सकते हैं। शांति से तर्कसंगत फैसला करें व सही रास्ता चुनें।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):ना चाहते हुए भी आज आपका अपने साथी के साथ छुट-पुट बातों पर मतभेद होगा। आपको चाहिए कि बिना बात पर अपने साथी पर गुस्सा ना उतारें। अपने उचित व्यवहार से आपसी गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):आज आप अपने साथी के साथ जिंदगी का भरपूर आनन्द लेंगे। भावनाओं मे बहकर अपने रिश्तों को रोमांस से भरपूर कर लेंगें। सकारात्मक सोच कायम रखते हुए अपने साथी को भरपूर प्यार दें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): आज आपस में छाई हुई चिड़चिड़ाहट व जलन को दूर करने का प्रयास करें। ना तो आप अपने साथी के दोस्तों से जलन महसूस करें और न ही साथी को ऐसा कोई मौका दें, जिससे कि वह चिड़चिड़ाहट या जलन महसूस करे।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):आज आप एक या दूसरे किसी व्यक्ति के साथ बातचीत में लगे रहेंगे। हर कोई आज आपसे बात करना चाहेगा। चाहे वह परिवार का हो, दोस्त हो या आप का प्रिय व्यक्ति। इस मौके का लाभ उठाएं और आनन्द लें, क्योंकि हर कोई आज यही देखता रहेगा कि आप उससे कितने खुश हैं।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): अगर आप अकेले हैं तो आज आपको प्रेम संबंध के मामले में थोड़ी निराशा मिल सकती है। आप अपने प्यार के इजहार में घबड़ाहट महसूस करेंगे। अपने किसी दोस्त की सहायता लें। अगर आपका संदेश ठीक तरीके से पार्टनर तक पहुंच पाता है तो अनुकूल प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है और आपका प्रस्ताव स्वीकार भी हो सकता है।

Read More
Kal Ka Rashifal: मेष, कर्क, तुला और कुंभ समेत इन राशि जातकों को कल बचकर रहना जरूरी, सभी 12 राशियों का जानें कल का राशिफल

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):आज का दिन अपने साथी के साथ भरपूर प्यार एवं मनोरंजन में गुजरेगा। आज आप अपने मनोरंजन व खुशियों पर अपना कुछ पैसा खर्चेंगे। अपना यह समय व पैसा आपसी रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने में खर्च करें, जो कि एक यादगार बन जाये।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):रोमांस की नजर से आज आप अकेला अनुभव कर सकते हैं। अगर आप अकेले हैं तो आपको लगेगा कि मुझे कभी मेरे सपनों का पार्टनर मिल ही नहीं सकता। या फिर आपको लगेगा कि उसके पास मेरे लिए समय ही नहीं है। आशान्वित रहें, क्योंकि इस चिन्ता से आपको जल्दी ही मुक्ति मिलेगी।

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): अगर आप अकेले हैं तो आज आपको प्रेम संबंध के मामले में थोड़ी निराशा मिल सकती है। आप अपने प्यार के इजहार में घबड़ाहट महसूस करेंगे। अपने किसी दोस्त की सहायता लें। अगर आपका संदेश ठीक तरीके से पार्टनर तक पहुंच पाता है तो अनुकूल प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है और आपका प्रस्ताव स्वीकार भी हो सकता है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): अगर आप किसी विवाहित व्यक्ति के साथ दुविधापूर्ण स्थिति में हैं या एक से अधिक व्यक्तियों के साथ जुड़े हुए हैं तो आज सावधान रहें। अपने कदमों के बारे में काफी अच्छी तरह सोच लें और फिर ठीक निर्णय लें। घास की दूसरी तरफ हमेशा हरियाली नहीं होती, इसलिए फैसला लेते वक्त पूरी तरह यथार्थवादी बनें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Jhalkoharyana.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Google News Follow करें

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment