Karwa Chauth Chand Time: Karwa Chauth Katha Time Puja, Chand Time Live News: आज देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं। रात को चांद की पूजा और जल अर्पित करते हुए व्रत को पूरा करती हैं। करवा चौथ पर महिलाएं एक जगह पर एकत्रित होकर करवा माता की पूजा और कथा सुनती हैं फिर इसके बाद सभी को चांद के निकलने का इंतजार रहता है।
Karwa Chauth Chand Time Live Update; लाइव अपडेट