Placeholder canvas

Ayushman Card App: आयुष्मान कार्ड बनवाना अब और भी आसान, मोबाइल ऐप पर ऐसे करें Self Registration

rakeshgusaiana
4 Min Read

Ayushman Card App Download : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के मौके पर फिर एक बार आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला कल यानी रविवार 17 सितंबर से शुरू हो चूका है. तीसरे चरण में कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. सरकार ने पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया को ध्यान में तीसरे चरण में खुद से रजिस्ट्रेशन का विकल्प देने का फैसला किया है.

सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन विकल्प होंगे. रजिस्ट्रेशन घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए संभव हो सकेगा.

लोगों के इसके लिए मोबाइल फोन पर आयुष्मान कार्ड ऐप (Ayushman Card App) का इस्तेमाल करना होगा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जरूरी डाक्यूमेंट समेत अन्य जरूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड के फायदे

आयुष्मान भारत योजना का दूसरा नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) कर दिया गया है. इस योजना के तहत सरकार फ्री में लोगों को स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराती है.

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज की सुविधा मिलती है. इसके लिए लाभार्थी के नाम आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जारी किया जाता है. इस कार्ड की मदद से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं.

मोबाइल पर ऐसे कर सकेंगे सेल्फ रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड ऐप (Ayushman Card App) के जरिए अप्लाई करने की सुविधा कल से देने वाली है. ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Read More
पीएम किसान योजना: अब तक का इंतजार हुआ खत्म! किसानों को मिलेगी 15वीं किस्त

इसके बाद बताए गए सभी स्टेप्स को सावधानीपूर्वक भरना होगा. मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर रहे लोगों को सलाह है कि वह अपने फोन में सभी जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी यानी सॉफ्ट कॉपी रख लें.

आवेदन के समय इनकी होगी जरूरत

  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर कार्ड, पैन कार्ड या अन्य

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड

तीसरे चरण की शुरूआत के साथ सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड योजना को विस्तार देने की तैयारी है. इसी के साथ योजना में उन लोगों को भी लाभ दिया जाएगा जो किसी कारण वश इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. यह पात्रता रखने वाले कैंडिडेट्स आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग
  • गांव में रहने वाले लोग
  • आदिवासी जनजाति के लोग
  • भूमिहीन किसान
  • मकानहीन किसान जो किराये के मकान में रहते हैं
  • निराश्रित लोग
  • दिहाड़ी कामगार और मजदूर
  • दिव्यांग सदस्यों

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता जांचने के लिए आप अपने नजदीकी यूटीआईआईटीएसएल केंद्र जा सकते हैं या 14555 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और आपको आवश्यक इलाज में सहायता मिलेगी।

बता दें कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने में तेजी लाने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) लागू करने वाले 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1 मार्च, 2021 को ‘आयुष्मान-आपके द्वार’ (AAD) कैंपेन शुरू किया. योजना के लॉन्च के दौरान में लाभार्थियों को कागज आधारित आयुष्मान कार्ड जारी किया गया था.इसी साल लाभार्थियों को PVC आयुष्मान कार्ड मुफ्त जारी करने का निर्णय लिया गया.

Read More
Sarkari Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार चला रही ये योजनाएं, फटाफट करें अप्लाई
Share This Article
Leave a comment