Placeholder canvas

Vande Bharat Express: आज से वंदे भारत ट्रेन में होगा ये बड़ा बदलाव! अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

sandeepgusaiana
2 Min Read

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से ट्रेनों की सुपरफास्ट सफाई के लिए ‘चमत्कारिक 14 मिनट’ को अपना रहा है, और इसका शुभारंभ 29 वंदे भारत ट्रेन के साथ देशभर में स्थित संबंधित गंतव्य स्टेशनों से होगा।

इसका आधिकारिक शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्वण ने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से किया। वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि समय पाबंदी में सुधार की पहल के तहत वंदे भारत ट्रेन की सफाई 14 मिनट में की जाएगी।

मंत्री ने कहा, ‘यह एक अनूठी विचार है और इसे पहली बार भारतीय रेलवे में लागू किया गया है।’ यह पहल, जिसे जापान के ओसाका, टोक्यो और अन्य विभिन्न स्टेशनों पर ‘चमत्कारिक 7 मिनट’ की विचारणा के आधार पर किया गया है, जहां सभी बुलेट ट्रेनों को सात मिनट के भीतर सफाई देने के लिए तैयार किया जाता है।

मंत्री ने कहा कि इस क्रियाकलाप में पूर्व से ही लगे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि किए बिना सफाई कर्मचारियों की कौशल, दक्षता, और कामकाजी दृष्टिकोण को बढ़ाकर यह सेवा संभव हुई है। दिल्ली कैंट के अलावा, इसे अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा, जैसे कि वाराणसी, गांधीनगर, मैसूर, और नागपुर।

मंत्री ने कहा, “इस आविष्कार को शुरू करने से पहले रेलवे ने कुछ प्रैक्टिस सत्र (ड्राई रन) आयोजित किए, जिसके अंतर्गत पहले ट्रेन को लगभग 28 मिनट में सफा किया और फिर सुधार करके इस समय को कम करके 18 मिनट किया। अब बिना किसी नई तकनीक का सहायता लेकर केवल 14 मिनट में ट्रेन की सफाई हो सकेगी।”

मंत्री ने कहा कि इस आविष्कार को बाद में धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने सितंबर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से रेलवे अधिकारियों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई।

Read More
House Construction: सीमेंट के दाम और बढ़ने की आशंका; जानिए अब तक कितने बढ़ चुके दाम
Share This Article
Leave a comment