Placeholder canvas

Anupamaa 27 October Episode Update: आखिर अनुपमा की चाल में फंसा सोनू; पुलिस को मिला सबूत

Mukesh Gusaiana
4 Min Read

Anupamaa 27 October Episode Update: आपको टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में आज अद्भुत घटनाएँ देखने को मिलेंगी। इस शो की शुरुआत में ही, हमें पाखी और डिंपी के बीच महसूस होने वाली तनावपूर्ण संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। एक गलतफहमी के कारण, दोनों के बीच तकरार आ जाएगी।

डिंपी आज पाखी को समझाएगी कि वो मां बनने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा ले और उसपर पूरा विश्वास करे। मगर पाखी इसे गलत तरीके से लेगी और उसे ऐसा लगेगा जैसे डिंपी उसे मां न बन पाने के लिए ताना मार रही है। दोनों में झगड़ा होगा और डिंपी रो पड़ेगी। इतना ही नहीं बातों-बातों में पाखी-डिंपी को अपना बच्चा गिराने तक को कह देगी।

मालती देवी ने बोला झूठ

दूसरी तरफ शो में मालती देवी चाल चलती दिखाई देगी। वो अनुज और अनुपमा में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करेगी। अनुपमा और देविका से मालती देवी ये कहेगी कि अनुज जा चुका है।

वहीं, अनुज से वो ये कहेगी कि अनुपमा और देविका अभी ऊपर वाले कमरे में है। लेकिन रोमिल बाद में अनुज को बता देगा कि अनुपमा-देविका घर पर नहीं हैं वो चली गई हैं। जिसके बाद अनुज को पता चल जाएगा कि मालती देवी उससे जानबूझकर झूठ बोल रही है। आज अनुपमा उस जगह तक भी पहुंच जाएगी जहां उनके बेटे का कातिल सोनू अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है।

सोनू के खिलाफ अनुपमा का षड्यंत्र

शो में आज अनुपमा- सोनू को थोड़ा डराती भी दिखाई देगी। वो उससे कहेगी कि चलो ट्रूथ एंड डेयर खेलते हैं। डेयर का मतलब कोई ऐसा काम जिसे करने के लिए तुम्हें जिगर चाहिए थोड़ी हिम्मत चाहिए। दरअसल, अनुपमा जान बुचकर सोनू को उकसाएगी ताकि वो सच उगल दे।

Read More
Sapna Chaudhary का फुल टशन में जोरदार डांस, दर्शक आंखें फाड़ देखने लगे

वो कहेगी कि सच बोलना है, बोल पाएगा? अगर हिम्मत है तो बोल न कि मेरे समर का खून तूने किया था। अनुपमा इस दौरान सोनू से बंदूक के बारे में भी बात करेगी, बस तभी सोनू- अनुपमा पर बंदूक तान देगा और फिर कहेगा कि तुझे भी तेरे बेटे का पास पहुंचा देता हूं। वैसे भी ये वही गन है जिससे तेरे बेटे को मारा था। मां और बेटा एक ही पिस्टल से मरोगे।

चाल में कामयाब हुई अनुपमा

अनुपमा की चाल कामयाब हो जाएगी और वो बातों-बातों में सोनू से सच उगलवा देगी। इसी बीच अनुज की एंट्री होगी और उसे सोनू उससे कहेगा कि तुम लोगों की खानदानी बीमारी है क्या? उस दिन तुझे मार रहा था तो इसका बेटा बीच में आ गया। आज इसे मार रहा हूं तो तू बीच में रहा है।

इसके बाद सोनू रुकता नहीं है और वो अनुपमा और अनुज दोनों की ही तरफ बंदूक तान देता है। सोनू आखिर में अनुज पर निशाना लगाकर उसकी ओर गोली चला देता है। उसी दौरान वहां पुलिस पहुंच जाती है और तुरंत सोनू को अरेस्ट कर लेती है। सबूत के वहां कैफे में लगे CCTV कैमरे में ये पूरा कुबुलनामा रिकॉर्ड हो जाता है।

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment