Placeholder canvas

मुस्लिम युवती साहीबा शेख के साथ मंदिर में हुआ था कुछ ऐसा; आज जानी जाती है Rani Chatterjee के नाम से

Mukesh Gusaiana
3 Min Read

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Real Name: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी पहले साहीबा शेख हुआ करती थीं। अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पहचान हमेशा के लिए बदल गई। ये कहानी काफी इंटरेस्टिंग है।

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Real Name: रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में विशेष पहचान रखती हैं। उनका नाम ही किसी फ़िल्म या गाने को सुपरहिट बनाने के लिए काफी है।

उनके टैलेंट के साथ-साथ, यह अभिनेत्री कई अन्य कारणों से अक्सर प्रमुख ध्यान खींचती हैं। कभी-कभी उन्होंने डायरेक्टर की अशोभनीय मांग को खुलासा किया है और इसके लिए सुर्खियों में रही हैं।

कभी-कभी उन्होंने अपने ब्रेकअप के कारण भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। । बेहद कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस का असली नाम कुछ और है। तो चलिए जानते हैं उनका अपना नाम बदलने के पीछे आखिर असली कहानी क्या है।

बता दें, रानी चटर्जी असल में एक मुस्लिम लड़की है। उनका ओरिजिनल नाम साहिबा अंसारी था जिसे बदलकर अब रानी चटर्जी कर दिया गया है। इस नाम से अब उन्हें पहचाना जाता है लेकिन ये पहचान झूठी है जो किसी ने उन्हें यूं ही दे दी थी।

दरअसल, एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी के नाम पर पड़ा था। इसके पीछे एक मज़ेदार किस्सा है।

हुआ ये कि एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी। मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की शूटिंग के लिए रानी चटर्जी को एक मंदिर का सीक्वेंस शूट करना था।

और यहीं ऐसा कुछ हुआ कि उनकी पहचान हमेशा के लिए बदल गई।

दरअसल, इस फिल्म के डायरेक्टर को ये डर था कि जब मुस्लिम लड़की साहिबा मंदिर में सीन शूट करेगी तो कहीं कोई बखेड़ा न खड़ा हो जाए।

Read More
Viral Video: स्कूल में टीचर ने लगाए धमाकेदार ठुमके! वीडियो देख लोग बोले- ऐसी मैडम हमें क्यों नहीं मिली?

मीडिया के सवालों से होने वाले बवाल को रोकने के लिए उस दौरान डायरेक्टर ने साहिबा को अपना असली नाम बदलने का सुझाव दिया था। तब एक्ट्रेस ने बिना देरी किए तुरंत अपने लिए एक नाम सोच लिया।

जब किसी ने डायरेक्टर ने रानी का नाम पूछा तो उन्होंने इसे साहिबा से रानी कर दिया। जब बारी सरनेम की आई तो वो अंसारी से चटर्जी हो गया।

उस वक्त रानी मुखर्जी काफी मशहूर हुआ करती थी और उनका नाम साहिबा अंसारी यानी रानी चटर्जी के लिए भी लकी साबित हुआ।

इसके बाद उन्होंने इसे ही अपना नाम रख लिया और उनकी फिल्मे हिट होती ची गईं। अब सभी एक्ट्रेस को रानी चटर्जी के नाम से ही जानते हैं। फैंस उन्हें अब बेशुमार प्यार करते हैं और उनके प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment