Placeholder canvas

IAS Interview Questions: शादी के बाद लड़की की ये एक चीज हो जाती है बड़ी, जानिये और भी कई सवाल और जबाव

Mukesh Gusaiana
4 Min Read

IAS interview question: आपको बता दें कि आईएएस की परीक्षा 3 चरणों में ली जाती है, आपको बता दें कि यह परीक्षा पूरे भारत में सबसे कठिन परीक्षा होती है

सवाल 1: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?

जवाब: 22+2/2

सवाल 2: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?

सवाल 3: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

 

 

जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल 4: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे

जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल 5: रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?

 

 

जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.

सवाल 6:आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?

जवाब: ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.

सवाल 7: 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?

 

 

जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो

सवाल 8: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है.

सवाल 9: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?

Read More
Google को यूजर की लोकेशन ट्रैक करना पड़ा भारी, ठोक दिया मुकदमा, अब Google देगा 7000 करोड़

जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल 10: नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?

जवाब: नांग डू नॉट पंच मी.

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

जवाब: मुंबई.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?

उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?

जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?

जवाब: नमक.

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?

जवाब: मंगल

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment