Muskan Baby के स्टेज पर ऐसे इशारों से कायल हुए जवान लड़के; कोने में करने लगे ऐसी हरकत

Mukesh Gusaiana
3 Min Read

Muskan Baby Bold Stage Dance Video: हरियाणा का डांसर मुस्कान बेबी हर किसी के लिए एक चर्चित नाम हैं। उन्होंने अपने बोल्ड स्टेज डांस के साथ सुर्खियों में छाई बनाई हैं, जिससे वह हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। उनका डांस परफॉर्मेंस ने उन्हें हरियाणा के साथ ही पूरे देश की टॉप डांसर्स की सूची में शामिल कर दिया है। इनके नए और पुराने सभी डांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल होते रहते हैं।

इनके डांस का एक और वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसे फैंसों ने खूब पसंद किया है। इस हॉट वीडियो से मुस्कान बेबी सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। इस स्टेज शो में मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने “प्रफ्यूम लगावे चुन्नी में” के साथ डांस किया है और सामने बैठे जनता को अपनी अदाओं से मोहित किया है।

वीडियो में डांसर ने ग्रे कॉलर रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। उनके जबरदस्त मूव्स और अदाएं लोगों को बेहला रहे हैं। आप दर्शक इस वीडियो को यूट्यूब चैनल “Ezaz Creation” पर देख सकते हैं, जहां यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को बहुत अच्छे रिस्पॉन्स मिला है और वीडियो पर लोग खूबसूरत कमेंट कर रहे हैं, उनकी तारीफ कर रहे हैं और प्यार जता रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते है कैसे वह स्टेज पर ही पब्लिक के सामने अपनी बोल्ड अदाओं के साथ गंदे गंदे इशारे करती हुई नजर आती हैं। जिसे देखकर पब्लिक और नई उम्र के लड़के इनका जमकर मज़ा लूट रहे हैं। वहीं मुस्कान बेबी स्टेज पर अपने जबरदस्त ठुमके लगा फैंस को पानी पानी कर दिया है। इस कारण ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुए जा रहा हैं।

Read More
RACHNA TIWARI: गदर ठुमकों से तोड़ डाले सपना के रिकॉर्ड, रचना तिवारी का ये डांस वीडियो देख भीड़ हुई बेकाबू

जब भी इनके फैंस मुस्कान बेबी के किसी प्रोग्राम के बारे में सुनते हैं तो वह इनसे पहले ही पहुंच जाते हैं। आपने अधिकतर इनके डांस वीडियो में देखा होगा कैसे इनके शो में भीड़ जमी हुई रहती हैं। लोग इनपर प्यार के साथ साथ पैसे भी खूब लुटाते हैं। यही वजह है इनके फैंस फॉलोअर्स में आए दिन लगातार इजाफा हो रहा हैं।

Share This Article
Follow:
मुकेश गुसाईंना (Mukesh Gusaiana) झलको हरियाणा में सीनियर एडिटर और इसके सस्थापक हैं. डिजिटल मीडिया में 9 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले किसान केसरी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की और पिछले कई सालों से लगातार ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं ।
Leave a comment