Placeholder canvas

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस देखकर ताऊ का डोला दिल, डांस वीडियो वायरल

rakeshgusaiana
1 Min Read

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस देखना एक सुखद एहसास है। यूट्यूब ‘सोनोटेक म्‍यूजिक’ ने पांच महीने पहले ही सपना का यह डांस वीडियो रिलीज किया है।

वह हरियाणा के एक गांव में रागिनी में हिस्‍सा लेने पहुंची थीं। पीले रंग के जड़ीदार सलमान सूट में सपना अपने दिलकश अंदाज में डांस कर रही हैं.

राजू पंजाबी ओर अन्‍नू कादयान का पॉपुलर गाना ‘हवा कसूती सै’ पर सपना का अंदाज देखने लायक है। वैसे तो इस डांस को देख वहां मौजूद सारे दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं, लेकिन हमारी नजर एक ताऊ पर पड़ी।

सफेद कुर्ते में पगड़ी बांधे ताऊ स्‍टेज के ठीक नीचे खड़े हैं। सपना को डांस करते देख ताऊ का दिल भी डोल जाता है, पहले तो वो हाथ उठाकर खुद भी डांस करना शुरू कर देते हैं, फिर जमकर नोट भी उड़ाते हैं।

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 महीनों में करीब साढ़े 5 लाख व्‍यूज मिल चुके हैं।

Read More
Oyo Hotel Rules: गर्लफ्रेंड को होटल ले जाने से पहले जान लीजिये नये नियम, वरना पड़ सकते है परेशानी में
Share This Article
Leave a comment