Seema Haider: नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में लंबे वक्त से कहा जा रहा है कि ‘वो गर्भवती हैं।’
वो अपने और सचिन मीणा के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। तो वहीं इसी बीच सीमा हैदर की एक तस्वीर छोटी सी बच्ची के साथ वायरल हुई तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि उन्हें ‘पुत्री रत्न’ की प्राप्ति हुई है।
सीमा के घर नन्ही परी पाई है
तो वहीं अब इस मामले से पर्दा उठ गया है, दरअसल ये बात पूरी तरह से सही है कि सीमा के घर नन्ही परी पाई है और वो मां भी बनी हैं लेकिन इस बार मां के आगे छोटी शब्द भी जुड़ा है। जी हां सीमा हैदर की जेठानी को बेटी हुई है और उसका नाम ‘राधा’ है, जो कि उसकी ‘छोटी मां’ यानी की चाची सीमा ने ही रखा है।
इतना अमीर कैसे हो गए सीमा-सचिन?
मालूम हो कि सीमा और सचिन इन दिनों अपने नए घर को भी लेकर चर्चा में हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कुछ वक्त पहले जो परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था वो आखिर अचानक से इतना अमीर कैसे हो गया?
सीमा हैदर के सोशल मीडिया फॉलोअर्स काफी
तो आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान दोनों जगहों पर चर्चा का विषय बनी सीमा हैदर के सोशल मीडिया फॉलोअर्स काफी बढ़ गए हैं और इसी वजह से सीमा ने अपने सोशल अकाउंट को पब्लिक कर दिया जिसकी वजह से उनकी तगड़ी कमाई हो रही है।
सीमा की पहली शादी गुलाम हैदर से हुई थी
हालांकि स्पष्ट रूप से सीमा-सचिन कितना कमाते हैं ये तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन एक इंटरव्यू में सीमा ने ये जरूर कहा था कि उनके वीडियो लोगों को पसंद आ रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने वीडियो को पब्लिक कर दिया है। आपको बता दें कि सीमा हैदर के मुताबिक उनकी पहली शादी गुलाम हैदर से हुई थी, जिससे उन्हें चार बच्चे हैं।
गुलाम हैदर से सीमा का मौखिक तलाक हुआ है
सीमा ने कहा था कि उसकी शादी गुलाम हैदर से उसके घरवालों ने जबरदस्ती कराई थी। वो लंबे वक्त से गुलाम के साथ नहीं है। गुलाम उसको और उसके बच्चों को छोड़कर दुबई चला गया और उसका उससे मौखिक तलाक हो चुका है और वो अब सचिन के बिना एक पल नहीं रह सकती हैं और गुलाम उनके लिए बीता हुआ कल बन चुके हैं।