Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें ज्यादातर डांस वीडियो होते हैं, और आजकल महिलाएं भी अपने डांस वीडियो साझा करती हैं। हालांकि, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें खुद शेयर नहीं किया जाता, बल्कि कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।
हाल ही में, एक स्कूल के वीडियो में एक टीचर का जबरदस्त डांस वायरल हो गया। इस वीडियो में टीचर के आसपास कई छात्र भी हैं, और उनकी अद्वितीय डांसिंग कौशल को देखकर वे भी हैरान रह जाते हैं। यह वीडियो उस गाने पर डांस करते हुए है जिसे सपना चौधरी ने गाया है।
सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अगर ऐसा कहा जाए कि हरियाणवी इंडस्ट्री उनकी नाम से जानी जाती है तो यह गलत नहीं होगा. उनके डांस ने छोटों से लेकर बुजुर्गों तक को अपना दीवाना बनाया है.
ऐसी मैडम हमें क्यूँ नहीं मिली..??
😜😂 😛😛😆😆😜😜😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/3YQRGDIgBC— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 17, 2023
उनका डांस देखने लोग दूर दूर के गांव से आते हैं. वहीं, सपना अब केवल हरियाणा या उसके आस पास के राज्यों में ही नहीं बल्कि देशभर में पहचान रखती हैं और उनके जैसा डांस हर कोई करना चाहता.
इंटरनेट पर तमाम वीडियो ऐसी होती हैं, जिनमें लोग सपना के जैसा डांस कर रहे होते हैं. अब ऐसे ही इन टीचर पर सपना का खुमार छाया हुआ है.
ऐसा लगता है जैसे स्कूल में कोई कार्यक्रम चल रहा है और उसमें वे ‘Teri Aakhya Ka Yo Kajal’ गाने पर अपना डांस का टैलेंट दिखाती नजर आ रही हैं.
लोग बोले- ऐसी मैडम हमें क्यों नहीं मिली?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम के पीछे दिख रहे दो छात्र खूब आनंद ले रहे हैं. वे ताली भी बजाते हैं और मुंह पर हाथ रखकर शरमा भी जाते हैं.
वीडियो में कई सारे छात्र नीचे बैठे दिखते हैं और साथ ही एक और महिला भी उसमें देखी जा सकती है. इस वीडियो को HasnaZarooriHai नामक एक X अकाउंट से शेयर किया गया. वहीं, वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘ऐसी मैडम हमें क्यों नहीं मिली?’