आखिर कैसे पड़ा Black Dog शराब का नाम, ऐसे ही नहीं बनी शौकीनों की शान ये दारू

शराब पीने के शौकीनों की पसंद में ब्लैक डॉग शराब ने पानी एक अलग ही जगह बना रखी है.

पीने वालों की मानें तो इसका स्वाद ही इसकी पसंद का कारण कहा जाता है.

लाइफस्टाइल को डिफाइन करने के लिए नौजवानों की पहली पसंद शराब ही है. वहीं आज हम आपको दुनिया की मशहूर Black Dog Scotch Whisky के बारे में दिलचस्प जानकारी देते हैं.

जितना इस शराब का नाम मशहूर है. उतना ही इस शराब के पीछे की कहानी भी.

ब्लैक डॉग व्हिस्की की शुरुआत सन 1883 में जेम्स मैककिनले ने की थी. जेम्स मैककिनले ने स्कॉटलैंड की Phipson & Co. के मालिक हर्बर्ट मुस्ग्रेव फ़िप्सन के एक आदेश को पूरा करने के लिए इस व्हिस्की की शुरुआत की थी.

इस शराब का नाम ब्लैक डॉग सर वॉल्टर मिल की वजह से पड़ा है. दरअसल उन्हें मछली पकड़ने की आदत थी. वॉल्टर मछली पकड़ने के लिए सेल्मोन फिशिंग फ्लाई किस्म का ख़ास कांटा इस्तेमाल करते थे.

कंपनी की वेबसाइट की जानकारी के अनुसार इस खास किस्म के कांटे को ब्लैक डॉग (Black Dog) भी कहा जाता है. सर वॉल्टर मिलर्ड ने इसी के नाम पर शराब का नाम ब्लैक डॉग रखा था.

ब्लैक डॉग की बोतल पर आप अगर ध्यान से देखेंगे, तो आपको उसके नाम के ऊपर मछली पकड़ने वाले कांटे का लोगो बना मिलेगा.

दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजम पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.